मुजफ्फरनगर। विधायक पंकज मलिक ने विधानसभा में साइबर अपराध का मामला उठाते हुए मंत्री से सवाल जवाब किए।
विधायक पंकज मलिक ने कहा कि 2021 से लेकर 2022 तक 16552 घटनाएं सामने आई, जिनमें से 5470 घटनाओं की जांच हुई, 3595 अपराधियों को जेल भेज दिया गया। 16552 का निस्तारण क्यों नहीं हुआ। इन मामलों के निस्तारण में क्यों देरी की गई। जिन अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की उनके खिलाफ सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आज हम कोई भी साइबर अपराध से सुरक्षित नहीं है। हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे मामलों को कानून से बढ़ावा ना मिले।