शामली। दूसरी शादी रचाने जलालाबाद पहुंचे युवक को पहली पत्नी ने हंगामा कर शादी रोक दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा बना युवक को हिरासत में ले लिया। जलालाबाद पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है।
गांव बसी कलां निवासी फैयाज पुत्र फैज मौहम्मद ने थानाभवन थाने में तहरीर देते हुए बाताया कि उसकी बहन शानो खान का निकाह आबाद खान पुत्र असगर खान निवासी मौहल्ला केले वाली गांव हसनपुर लुहारी के साथ लगभग 6 वर्ष पूर्व हुआ था। अपनी हैसियत के मुताबिक हमने उचित दहेज व 12 लाख रुपये नकद दिये थे। शादी के चार माह बाद से ही दहेज को लेकर आबाद खान उसकी बहन शानों खान से और अधिक दहेज की मांग कर उसका उत्पीड़न कर रहा था। जान से मारने की नियत से उसकी बहन पर हमला किया गया। जिसमें आरोपी आबाद खान सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। बुधवार को फैयाज एवं उसकी बहन शानों खान को रिश्तेदारों से सूचना मिली की आबाद खान जलालाबाद में किसी दूसरी महिला से निकाह कर रहा है। सूचना पाते ही फैयाज, शानों जलालाबाद पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया। जलालाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। चौकी प्रभारी शिवराम सिंह ने बताया की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।