मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों के आठ दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि भाकियू कार्यकर्ता सडकों पर निकल कर चक्का जाम तो करेंगे। चौधरी नरेश टिकैत ने सभी जनपदों के भाकियू पदाधिकारियों से कहा है कि वह भारत बंद के दौरान बीमार लोगों एवं बारात के वाहनों को बंद से मुक्त रखें।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गाजीपुर बार्डर पर भाकियू कार्यकर्ता और किसान पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से डटे हुए हैं। सरकार को किसानों की मांगों का तत्काल समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों के भारत बंद में भाकियू भी पूरी ताकत से शामिल रहेगी। इस समय चीनी मिल चले हुए पांच सप्ताह हो गए हैं लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नही किया है। इसी कारण चीनी मिलों ने गन्ना मूल्य भुगतान शुरू नही किया। किसान भुगतान नही मिलने से परेशान हैं। चौधरी नरेश टिकैत ने भाकियू पदाधिकारियों व किसानों से अनुरोध किया कि वह भारत बंद के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें और बंद के दौरान यदि कहीं चक्का जाम में कोई एंबुलैंस या बीमार व्यक्ति का वाहन अथवा बारात आदि के वाहन फंस जाएं तो उन्हें भाकियू कार्यकर्ता रास्ता दें। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रखे और केंद्र सरकार से तीनों किसान विरोधी कानून वापस लेने के लिए मांग करें।