मुजफ्फरनगर। जाट समाज और खाप पंचायतों में प्रभावशाली माने जाने वाले देशवाल खाप के चौधरी राजेंद्र देशवाल का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके निधन के बाद बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग, किसान नेता और ग्रामीण उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। क्षेत्रीय विधायकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और खाप नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।