सहारनपुर। श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुक कराने के नाम पर जिला गन्ना अधिकारी से एक ट्रेवल कंपनी ने 36 हजार की ठगी कर ली। मामले की शिकायत जिला गन्ना अधिकारी ने एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
जिला गन्ना अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी ने 11 मई को परिवार के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने का कार्यक्रम बनाया था। इसके लिए हेलीकाप्टर से यात्रा करने को ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी से सम्पर्क किया।
कंपनी की ओर से 36 हजार रुपये जिला गन्ना अधिकारी से ऑनलाइन जमा कराए गए। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने जिला गन्ना अधिकारी का फोन उठाना बंद कर दिया। जिला गन्ना अधिकारी ने कम्पनी के बारे में जानकारी जुटाई तो कंपनी कानपुर से रजिस्टर्ड मिली। जबकि कंपनी द्वारा अपना कार्यालय वैष्णोदेवी और देहरादून बताया गया था।
जिला गन्ना अधिकारी ने मामले की शिकायत एसएसपी आकाश तोमर से की। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जिला गन्ना अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज की गई है फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों को पुलिस चिन्हित करने में लगी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी के पैसे बरामद किए जाएंगे