मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना खंड विकास कार्यालय पर तैनात एडीओ पंचायत पर एक महिला ने दुर्व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ व गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करने के आरोप लगाए। महिला ने सीओ को तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के एक गांव में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका ने सीओ विनय गौतम को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि ब्लॉक कार्यालय पर वह शौचालय के फार्म संबंधी पूछताछ के लिए गई थी। आरोप है कि वहां मौजूद कार्यवाहक एडीओ पंचायत ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और महिला को धक्का देकर अपनी कार में बैठाने का भी प्रयास किया। महिला ने किसी प्रकार भाग कर वहां से अपनी जान बचाई। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त एडीओ पंचायत ड्यूटी के समय में वहां बैठे हुए सिगरेट पीते रहते हैं।
आरोपी एडीओ पंचायत का कहना है कि महिला के लगाए आरोप झूठे है। वह अपने घर मे शौचालय बनवाने के लिए दबाव बना रही है। सीओ विनय गौतम ने कहा कि तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।