मुजफ्फरनगर। शहर के रुड़की रोड पर नाले के ओवरफ्लो होने पर दुकानों में पानी घुसने के मामले में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। पालिका और जल निगम को जल्द समाधान करने के आदेश दिए।
शुक्रवार को नावल्टी चौक के पास नाले चौक होने के कारण ओवरफ्लो हो गया था, जिसकी वजह से दुकानों में गंदा पानी घुस गया था। इसके बाद व्यापारियों ने हंगामा करते हुए नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की थी। व्यापारियों की इस समस्या को शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और समस्याओं को देखा। उन्होंने व्यापारियों से बात की। व्यापारियों ने अपनी समस्या बताई और इसके समाधान किए जाने की बात की।
इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने संबंधित विभाग की टीम के निर्देश दिया और नाले की सफाई कराकर जाल लगाने की बात कही। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जल्द ही पूरे नाले की सफाई कराई जाएगी और जाल भी लगाया जाएगा। ताकि पीछे से आने वाली पॉलीथीन और थर्माकॉल को रोका जा सके। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रभारी रविंद्र सिंह गंभीर, सरदार बलविंदर सिंह, विजय कुच्छल, उदित किंगर, अभिजीत सिंह, मुंदर, पवन कुमार, महेश कुमार, नवीन त्यागी, अनिल मित्तल मौजूद रहे।