मुंडाली। रविवार दोपहर कोल्ड ड्रिंक की चोरी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। आरोप है कि एक पक्ष ने फायरिंग भी की। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गांव निवासी नफीस के पास कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी है। पांच फरवरी को नफीस के बेटे राशिद की शादी थी। शादी की रस्मों में व्यस्त रहने के चलते कुछ दिन से एजेंसी बंद थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ बच्चे एजेंसी के गोदाम घुस गए और करीब डेढ़ लाख की कोल्ड ड्रिंक चोरी कर ली। कुछ बच्चे अपने घर कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। साथ ही उन्होंने अन्य बच्चों के नाम भी बताए। इनमें से कुछ ने कोल्ड ड्रिंक वापस भी लौटा दी।

नफीस ने जब इन बच्चों से पूछताछ की तो पड़ोसी बेटे की शादी में हथियार लेकर पहुंच गए, उस समय तो बुजुर्गों मामला संभाल लिया। रविवार दोपहर करीब 12 बजे नफीस के चाचा अताउल्ला जंगल की ओर से घर आ रहे थे। आरोप है कि तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। साथ ही पथराव भी हुआ। नफीस पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने फायरिंग भी की।

घटना में अताउल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के फरमान को भी चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खरखौदा सीएचसी पर भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ किठौर प्रमोद कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। फायरिंग की बात गलत है। वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है।