मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक द्वारा बीच सडक महिला के साथ ईंट से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र के नगवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में बीच सडक एक युवक महिला के साथ ईंट से मारपीट करता नजर आ रहा है। पहले युवक की महिला के साथ नोंकझोंक होती है, उसके बाद युवक महिला पर ईंट से कईं वार करता है। इस बीच कुछ ओर लोग भी मौके पर पहुंचकर बीचबचाव करते हैं।
बताया जा रहा है कि घटना तीन दिन पुरानी है। अब देखना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस क्या कार्यवाही अमल में लाती है।