जिला पंचायत में भाजपा, रालोद, बसपा और सपा के समर्थित प्रत्याशी कई सीटों पर मुकाबले में बने थे। अधिकतम सीटों पर भाजपा और रालोद में सीधा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के दौरान मिले रुझान में किसी भी राजनीतिक दल को दस सीट मिलने के आसार नहीं नहीं है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर मुकाबले में है। उसके कई दिग्गज चुनाव में फंसे है। देर रात तक जिला पंचायत की 43 वार्डों में से एक भी वार्ड से कोई प्रत्याशी विजेता घोषित नहीं हुआ था।
सदर ब्लाक के वार्ड छह में रालोद के पराग चौधरी और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दिया। वार्ड सात में भाजपा के तरुण पाल और बसपा भोला शंकर के बीच कड़ा मुकाबला रहा। वार्ड आठ में सपा की बेनजीर राणा और बसपा की आरिफा में कांटे की टक्कर रही। वार्ड नौ में सपा की अनीता और निर्दलीय सचिन करानिया में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वार्ड दस में बसपा के हरेंद्र पाल, भाजपा के श्रीभगवान शर्मा एवं निर्दलीय हरेंद्र शर्मा में कड़ा मुकाबला चल रहा था। वार्ड 11 में भाजपा के प्रवीण टेलर मुख्य मुकाबले में बने हैं। उन्हें सपा और बसपा से टक्कर मिल रही है। वार्ड 12 में भाजपा, बसपा, सपा के प्रत्याशी मुकाबले से बाहर हैं। यहां मुकाबले में निर्दलीय बने रहे। वार्ड 13 में भाजपा के विपिन त्यागी बढ़त बनाए हुए थे। वार्ड 14 में भाकियू के विकास शर्मा, मुकेश राणा, सौरव पुंडीर में कड़ा मुकाबला रहा।
बघरा ब्लाक में जिला पंचायत में छह राउंड की गिनती के बाद वार्ड 15 में सीमा, वार्ड 16 में वीरेंद्र, वार्ड 17 में इरशाद, वार्ड 18 में सतेंद्र, वार्ड 19 में इंद्रपाल बढ़त बनाए हुए थे। यहां वार्ड 18 में सतेंद्र और गौरव के बीच कांटे का मुकाबला है। वार्ड 20 में रालोद के अंकित बालियान, भाजपा प्रत्याशी अजय बालियान से बढ़त बनाए हुए थे। वार्ड 21 रालोद के कुलदीप मलिक और भाजपा के पंकज कश्यप में कड़ा मुकाबला रहा। वार्ड 22 से 43 के मतगणना रुझान जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं