सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज जिले में आ रहे हैं। उनके आगमन का समाचार जनता को यह तसल्ली दे रहा है कि उनके दुख हरे जाएंगे, वहीं ऐसे अधिकारियों की नींदे उडा रहा है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होने मुसीबत के इस दौर में जनता से मुंह मोड लिया।

कलक्ट्रेट को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। सीएम यहीं पर कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के मार्ग में पड़ने वाली सड़कों का कायाकल्प हो गया है। बीमारों के सामने आ रही सभी समस्याओं का निराकरण अचानक अफसरों के पास आ गया है। सरकार की आहट ने जिले में बिगड़ी प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी पर ला दिया है।

एक महीने से जनता के फोन नहीं उठाने वाले अफसर जनता की सेवा में तत्पर दिखाई दे रहे हैं। कलक्ट्रेट की रंगाई-पुताई कर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम का यहां पर निरीक्षण करेंगे और इसके बाद जिला पंचायत के सभागार में अफसरों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। जिला पंचायत का सभागार भी चकाचक हो गया है। पुलिस लाइन से कचहरी तक और संभावित गांवों के मार्गों का कायाकल्प हो गया है। एक महीने से बिगड़ी व्यवस्था एक दिन में पटरी पर आ गई है। जानें मुख्यमंत्री के आगमन पर क्या कह रहे मुजफ्फरनगर के लोग? जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर