मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष रूप से मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण है, जो 20 नवंबर को होने वाले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र में आयेंगे और वहां के इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का उड़नखटोला सुबह 12 बजे मोरना इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेगा। इस जनसभा में मुख्यमंत्री एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

मिथलेश पाल मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार हैं, और इस जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके लिए चुनावी समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ तेज कर दी हैं। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

मुख्यमंत्री का यह दौरा मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार की स्थिति को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।