मुजफ्फरनगर। लोगों की शिकायतों के निस्तारण में मुजफ्फरनगर पुलिस ने गजब का जौहर दिखाया है। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में जनसुनवाई पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायती पत्रों का समयब( व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर मुजफ्फरनगर पुलिस को प्रदेश भर में पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही जनपद में शहर कोतवाली को छोड़कर सभी थानों ने भी अव्वल नम्बर पाया है। तहसील सदर भी एसडीएम निकिता शर्मा के नेतृत्व में जिले में पहली रैंक पर आई है।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनता की समस्याओं के त्वरित, समयब(, गुणवत्ता के साथ व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण हेतु समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आईजीआरएस प्रचलित है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन एवं एसपी देहात आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के प्रत्येक थाने द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि इसी क्रम में एसएसपी के पर्यवेक्षण, आईजीआरएस शाखा, थानों में नियुक्त कर्मचारियों तथा समस्त जांचकर्ताओं के अथक प्रयास से आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करते हुये तथा बिना कोई प्रार्थना पत्र डिफाल्टर हुये मुजफ्फरनगर पुलिस को वर्ष 2024 के माह अक्टूबर में प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके लिये एसएसपी द्वारा सम्बन्धित सभी अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यों की प्रसंशा करते हुये भविष्य में और भी बेहतर कार्यशैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानों द्वारा भी प्रदेश भर में माह अक्टूबर में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्रों का समयब( व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसमें शहर कोतवाली का प्रदर्शन लचर रहा है और यह थाना प्रदेश में अव्वल नम्बर पाने से पिछड़ गया है। वहीं तहसीलों में तहसील सदर को माह अक्टूबर के लिए प्रथम रैंक दी गई है। इससे पहले खतौली तहसील को अव्वल नम्बर मिला था। पहली रैंक आने पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।