शामली। आठ नवंबर को सीएम योगी के कैराना आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री ने बैठक कर सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने का खाका तैयार किया। विधानसभा चुनाव से पहले आठ नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली के कैराना आ रहे हैं।

सीएम ऊंचा गांव में बनने वाले पीएसी बटालियन कैंप की भूमि के शिलान्यास सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव से जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था के साथ चर्चा की। बाद में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, भाजपा महिला नेता मृगांका सिंह, जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, शगुन मित्तल सहित अन्य पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

सभी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री ने सीएम योगी के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि सीएम योगी आठ नवंबर को सुबह दस बजे कैराना पहुंचेंगे। दावा किया है कि एतिहासिक जनसभा होगी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा सहित भाजपा नेता तैयारी में जुटे हुए हैं। कैबिनेट मंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान को कैराना विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी हैं। अनिल चौहान से वार्ता कर कैराना विधानसभा के कार्यकर्ताओं व लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में लाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने विधानसभा से कार्यकर्ताओं व लोगों के कार्यक्रम स्थल पर लाने के लिए बसों की व्यवस्था की भी जिम्मेदारी अनिल चौहान को सौंपी हैं। अनिल चौहान ने कहा कि कैराना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वादे के मुताबिक पीएसी बटालियन कैंप की सौगात देने जा रहे हैं। इससे व्यापारियों व आम जनमानस की सुरक्षा मजबूत होगी। गुंडागर्दी का पूरी तरह खात्मा होगा और खुशहाली व विकास के रास्ते खुलेंगे। 

मुख्यमंत्री के कैराना आगमन को लेकर शुक्रवार सुबह एडीजी पीएसी आगरा जोन अजय आनंद विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसपी सुकीर्ति माधव के साथ सीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके बाद एडीजी ऊंचा गांव पीएसी कैंप की भूमि पर भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।