आइजोल। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा की बेटी के एक डॉक्टर से बदसलूकी करने और उसपर हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री की बेटी के इस दुर्व्यवहार के खिलाफ आईएमए ने प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम ब्रांच ने अपने ही क्लीनिक में अपने साथी डॉक्टर के साथ Black Badge पहनकर हमले का विरोध किया. बता दें कि ये मामला 17 अगस्त का है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. डॉक्टरों ने खासी नाराजगी जताई है.
जाने लें कि सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को प्राइवेट क्लीनिक में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर पर हमला करते हुए देख जा सकता है. महिला की पहचान मिलारी छंगटे के तौर पर हुई है, जो मिजोरम के मौजूदा मुख्यमंत्री जोरमथांगा की बेटी है. सीएम की बेटी ने जिस डॉक्टर पर हमला किया है, उनका नाम डॉ. जोनुना है.
#viralvideo #Noidawoman #Mizoram #BJP
Oh my God | What happen to #women of #India .
1- In morning #Noidawoman abusing gaurd,2-Now Mizoram CM Zoramthanga's Daughter 'Hits' Doctor, pic.twitter.com/PRncoM3C5r
— Abushahma Khan (@Abushahma007) August 21, 2022
गौरतलब है कि मिजोरम ब्रांच के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के ऊपर क्लीनिक में हुए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने मिजोरम प्रोटेक्शन ऑफ मेडिकल सर्विस पर्सनल एंड मेडिकल सर्विस इंस्टीट्यूशन को लागू करने की भी मांग की. इसे पहले ही एसोसिएशन की तरफ से सरकार के सामने पेश किया जा चुका है.
वहीं, दूसरी तरफ सीएम के बेटे रामथनसियामा ने घटना के तुरंत बाद अपनी बहन की तरफ से एक सार्वजनिक माफी जारी की. उसमें कहा गया कि उसकी बहन को माथे पर चोट लगने के बाद से तनाव था और वह इस वजह से सो नहीं पा रही थी. उसे एक निशान का डर था. वह डॉक्टर के क्लीनिक में तनाव के कारण अपनी बारी का इंतजार नहीं कर सकी.
इसके अलावा बेटी के हरकत पर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने जनता से और डॉक्टर जोनुना व उनके परिवार से माफी मांगने के लिए एक लिखित माफीनामा जारी किया है.