उज्जैन। उज्जैन के नागदा में सोमवार सुबह एक स्कूली वाहन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ बच्चे घायल हो गए। सभी फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे हैं। खबर के मुताबिक स्कूली बच्चों को ले जा रहा वाहन ट्रक से टकरा गया।
मध्य प्रदेश के नागदा में सोमवार सुबह एक स्कूली वाहन और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उज्जैन लाया गया है। कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था, इस दौरान नागदा उन्हेल रोड पर झिरनिया फंटके के पास बच्चों से भरा स्कूली वाहन और ट्रक में टक्कर लगने से ये का हादसा हो गया, इनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई गई थी जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
गौरतलब है कि हरियाणा के अंबाला में गांव मेहताबगढ़ से साहा के बीच शनिवार दोपहर 12 स्कूली बच्चों से भरी बस और तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन खेतों में उतर गए। इस दौरान सीट की रेलिंग से टकराकर छात्र मामूली रूप से घायल हो गए।