मुजफ्फरनगर। उमस भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति बेपटरी है। देहात में 18 घंटे आपूर्ति का दावा है, लेकिन ट्रिप से लोग बेहाल हैं। खपत बढ़ने से लो-वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है। वोल्टेज कम होने के कारण उपकरण भी काम नहीं करते, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।

छपार के किसान संजय त्यागी बताते हैं कि बिजली आपूर्ति तो ठीक चल रही है, लेकिन वोल्टेज कम आने से दिक्कत हो रही है। बिजली आने के बावजूद उसका अपेक्षित प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं।

फुगाना क्षेत्र के गांव खेड़ा मस्तान निवासी पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह का कहना है कि वोल्टेज बहुत कम आ रही है। कभी-कभी बिजली घंटों गुल हो जाती है। गर्मी में बिजली आपूर्ति नहीं होने पर छोटे बच्चों व महिलाओं को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।

जानसठ के गांव तालड़ा निवासी ग्रामीण ऋषि पाल कांबोज कहते हैं कि दिन और रात कई कई बार बिजली कट की जाती है, जिससे ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता है

रतनपुरी के ग्रामीण श्रीओम का कहना है कि गांव में करीब 17 घंटे बिजली सप्लाई मिल रही है। लेकिन बहुत कम वोल्टेज होने के कारण उपकरण काम नहीं कर पाते हैं।

रतनपुरी। अवर अभियंता वेदप्रकाश का कहना है कि रतनपुरी गांव में तार बदलने का कार्य चल रहा है। इस कारण रतनपुरी गांव में दो घंटे अतिरिक्त कटौती की जा रही है। इस बीच यदि कोई फाल्ट आदि होता है तो उसे ठीक कराने के लिए कुछ समय का शटडाउन भी होता है।

शाहपुर कस्बे के बिजली घर के जेई शिव कुमार बताते हैं कि बिजलीघर पर 11000 वोल्ट विद्युत आपूर्ति आनी चाहिए , लेकिन 10000 वोल्ट ही आ रही है। उपभोक्ताओं को लगभग 9000 वोल्ट विद्युत आपूर्ति मिल रही है। मेन रोड पर केनरा बैंक के पास रखा ट्रांसफार्मर फुंक गया है, जिससे समस्या है।

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय पर बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि बिजली आपूर्ति ना होने से गर्मी के कारण लोगों की मौत हो रही है। भाजपा का जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा जुमला साबित हो रहा है। केजरीवाल सरकार दिल्ली को बिना कटौती के 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही है। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से सूबे के किसान बेहद परेशान है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए। गर्मी से जो मौत हुई हैं, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर अजय गर्ग, हसीन अहमद, अजीम खान, वैभव त्यागी, कुलदीप तोमर, नीरज, जावेद आदि मौजूद रहे।