मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उपचुनाव में कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
खतौली में नामांकन सभा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी के साथ प्रत्याशी राजकुमारी सैनी कलक्ट्रेट पहुंचीं।
एडीएम प्रशासन के न्यायालय में बनाए गए नामांकन कक्ष में नामांकन किया। कलक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। चुनाव अधिकारी एसडीएम जीत सिंह राय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है। एसडीएम ने बताया कि कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
नौ साल पहले मुजफ्फरनगर दंगे की वजह बने कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी ने खतौली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार भाईचारा बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगी। जानसठ क्षेत्र के कवाल गांव के मजरे मलिकपुरा और हाल में शहर के शहर के दक्षिणी सिविल लाइन में रही सुरेद देवी अपने पति रविंद्र सिंह के साथ नामांकन करने पहुंची और नामांकन पत्र दाखिल किया।
दंगा पीड़ित रविंद्र मलिक मूल रूप से बुढ़ाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कई साल पहले कवाल गांव के मजरे मलिकपुरा में जमीन खरीदी थी और परिवार के साथ यहीं बस गए। 27 अगस्त 2013 को कवाल गांव में उनके बेटे गौरव मलिक और उसके ममेरे भाई सचिन की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मुजफ्फरनगर दंगा भड़क गया था। दंगे के बाद रविंद्र का परिवार शहर के दक्षिणी सिविल लाइन में रह रहा है।