मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी में आज पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच पंचायत चुनाव को लेकर जमकर संघर्ष हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल होने का समाचार है। घटना के बाद उत्तेजित लोगां ने जमकर हंगामा किया, जिसे लेकर पुलिस के साथ उनकी झडप भी हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को लेकर हुए मतदान के बाद तनातनी चल रही थी। आरोप है कि आज चुनावी रंजिश व चुनाव में वोट ना देने को लेकर घर पर आए चार पांच लोगों ने मारपीट कर सलमान पुत्र इरशाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि इरशाद पुत्र सरफु 60 वर्ष के साथ मारपीट कर उसका गला दबा दिया। बीच बचाव में आए गांव के ही बालला को भी गंभीर चोटें आई है।
ग्रामीण घायलों को शाहपुर सीएचसी पर लेकर आये जंहा चिकित्सको ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया। घायल बाल्ला व सलमान को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहती थी लेकिन ग्रामीण पहले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर आक्रोशित हो गए।
उत्तेजित ग्रामीण शव को सीएचसी से उठा कर सड़क पर आ गए और जाम लगाने लगे। जंहा काफी ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। जंहा पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोक भी हुई। काफी देर हंगामा होने बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। घटना के मामले में अभी तक तहरीर नही दी गयी।