नई दिल्ली. प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की थी. इस मिशन का उदेश्य देश के हर नागरिक को एक हेल्थ आईडी देना है.

अगर आप अभी चाहते हैं तो घर बैठे अपना हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं. आपको बता दे कि यह आई डी कार्ड पूरी तरह से डिजिटल सेवा पर आधारित है. यह आधार कार्ड की तरह दिखता है. इस कार्ड पर आपको एक नंबर दिया जाता है, जैसा नंबर आधार कार्ड पर होता है. गूगल प्ले स्टोर पर NDHM हेल्थ रिकॉर्ड उपलब्ध हो गया है.

अब आपके सामने यह पेज खुलेगा और आप इसमें अपना आधार नंबर डाल सकते है. इसके बाद आपके इस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे सबमिट कर दे.

इसके बाद एक और पेज खुलेगा, जिसमें अपना मोबाइल नंबर माँगा जायेगा. इसको डालते ही एक और ओटीपी आएगा. अब इस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दे.

इतना करते ही आपके आधार से जुड़े डिटेल आपकी स्क्रीन पर आएगा. आपकी फोटो से लेकर नंबर तक सब कुछ होगा.

अब इस पेज पर थोड़ा नीचे देखेंगे तो आप अपनी हेल्थ आईडी, जैसा कि मेल आईडी बनाएं. नीचे वाले बाक्स में अपनी मेल आईडी डाले. फिर सबमिट करें.

लीजिए आपका हेल्थ कार्ड यूनीक आईडी के साथ तैयार हो गया है. अब इसे डाउनलोड कर लें. जिनके पास मोबाइल नहीं है, वे रजिस्टर्ड सरकारी-निजी अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, वेलनेस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर आदि पर कार्ड बनवा सकेंगे.

देखें आपका हेल्थ कार्ड यूनीक आईडी के साथ तैयार हो गया है. अब इसे डाउनलोड कर लें.