शामली। शामली शहर कोतवाली में तैनात सिपाही की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सिपाही मुजफ्फरनगर में बालाजी की शोभायात्रा की ड्यूटी में गए थे। वहीं पर उनका निधन हुआ है। सिपाही के निधन की सूचना से पुलिस विभाग में शोक छा गया।

जिला मेरठ के गांव सरूरपुर निवासी अमित कुमार (37) शहर कोतवाली में करीब दो साल से तैनात थे। वे 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि सिपाही की मुजफ्फरनगर में बाला जी शोभायात्रा में ड्यूटी लगी थी।

मुजफ्फरनगर ड्यूटी के लिए सोमवार को उनकी कोतवाली से रवानगी की गई थी। मंगलवार को हृदय गति रुकने से सिपाही का निधन हो गया।
मुजफ्फरनगर से सिपाही के निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने सिपाही के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया है।