मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बीजेपी के बवाली पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सनसनी फैला दी है। शहर में आर्य समाज मंदिर के पास इस्लामिया इंटर कॉलेज से जुड़े रास्ते पर विशेष समुदाय द्वारा किए गए कथित अवैध कब्जे को लेकर हिंदू संगठनों की बैठक में पहुंचे विक्रम सैनी ने तीखे शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की।

पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि अवैध कब्जा हट जाना चाहिए, नहीं तो यहां कत्लेआम होगा और तलवारें खिंच जाएंगी।” उन्होंने कहा कि यह काम केवल भाषणबाजी करने वाले लोग नहीं कर सकते, बल्कि वही कर सकता है “जो दो पैग लेता हो या फिर मेरी तरह जो खुद को 21 साल का समझता हो।”

विक्रम सैनी ने फिल्म तिरंगा का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म में नाना पाटेकर कहता है पहले लात फिर बात, जबकि राजकुमार पहले बात फिर लात की बात करता है। इसलिए पहले डीएम से बात करके देख लो।”

मनोज सैनी ने कहा कि यह कब्जा समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुआ था, जिसमें आम रास्ते को बंद कर दिया गया। इस रास्ते से गुजरने वाले कई हिंदू परिवार परेशान हैं। कहा कि हम लंबे समय से इसे खुलवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। अब हमने 18 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर रास्ता नहीं खोला गया, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे। हमें हथौड़ा चलाना आता है और अगर जरूरत पड़ी तो हम रास्ता खुद तोड़ देंगे।”