मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कोरोना धीरे- धीरे फिर रफ्तार पकड़ता जा रहा है आज भी 44 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें नई मंडी क्षेत्र के एक सभासद भी शामिल है। आज जनपद में 44 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 22 को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 342 रह गई है. मुजफ्फरनगर शहर में रामलीला टिल्ला से एक, आनंदपुरी से दो, गांधी कॉलोनी से ८, रामपुरी से एक, साकेत कॉलोनी से एक, अंसारी रोड से एक, दक्षिण सिविल लाइन से एक प्रेम बिहार से एक, काशीराम कॉलोनी से तीन, लक्ष्मण बिहार से एक, गौशाला नदी रोड से तीन, नई मंडी से एक, भोपा रोड से दो, अग्रसेन विहार से एक, सरवट गेट से दो घेरखत्ति से एक मरीज मिला है। अलमासपुर से दो और लछेडा,नरा,सहावली,गाँधी नगर से एक एक संक्रमित मिले है। उमरपुर, पलड़ी और सिसौली से एक-एक पॉजिटिव मिले है। बुढ़ाना में अलीपुर अटेरना और भनवाड़ा से एक -एक मिला है। खतौली के जैन नगर में एक और होली चौक से दो मिले है।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में कोरोना ने पकडी रफ्तार, सभासद सहित मिले 44 पॉजिटिव, पढे...