मुजफ्फरनगर। कईं दिनों की राहत के बाद मुजफ्फरनगर के एक परिवार पर कोरोना का कहर टूट पडा। करीब दो हफ्ते पहले जहां पत्नी की मुम्बई में मौत हो गई थी, वहीं मुजफ्फरनगर की मिट्टी पर लाकर पत्नी का अंतिम संस्कार करने वाले पति की सांसें भी गुरुवार को कोरोना ने छीन ली। युवक का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के तहत किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरकाजी कस्बा निवासी 35 वर्षीय युवक बीटेक पास था। इसके बावजूद वह मुंबई में कंफेक्शनरी और होटल में पनीर आदि की सप्लाई करता था। पुरकाजी में इनका चाट का पुराना कारोबार है। दो सप्ताह पहले पहले उसकी पत्नी की मुंबई में ही मौत हो गई थी। वह निजी वाहन से पत्नी के शव को पुरकाजी लेकर आया था। यहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। यहां आने के कुछ दिन बाद ही युवक की हालत बिगड़ऩे लगी, जिस पर उसने कोविड टेस्ट कराया।
सीएमओ डॉ एमएस फौजदार ने मीडिया को बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे उपचार के लिए 30 जुलाई को बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जनपद में सरकारी रिकार्ड के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण से 269 नागरिकों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। 1416 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी जिले में आठ मरीजों का उपचार चल रहा है।