मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 601 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 536 को डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 4813 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से 2, अवध विहार से 2, मुजफ्फरनगर से 1, रामपुर तिराहा से 1, सिविल लाइन से 13, केवलपुरी से 1, रामपुरी से 5, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से 1, जिला अस्पताल से 2, जीआरपी थाना से 1, बी बाजार से 1, गांदी कॉलोनी से 12, नई मंड़ी से 12, जनकपुरी से 1, आशोलेशन वार्ड से 1, रामलीला टिल्ला से 1, मिमलाना रोड से 1, सुथरासाही से 2, कंबलवाला बाग से 2, सरवट से 2, कृष्णापुरी से 4, योगेंद्रपुरी से 3, साकेत से 5, इंदिरा कॉलोनी से 1, ब्रह्मपुरी से 1, आदर्श कॉलोनी से 3, द्वारकापुरी से 1, आर्यपुरी से 1, जिला महिला अस्पताल से 1, शामली अड्डे से 1, वसुंधरा से 1, प्रेमपुरी से 1, गंगारामपुरा से 1, भोपा रोड़ से 2, सदर से एक, छुटमलपुर से 1, त्यागीपुरा से 1, मुजफ्फरनगर से 26, गांधी नगर से 6, एमएमसीएच से 1, सरवट गेट से 1, शाकुंतलम से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 5, वहलना से 1, पचैंड़ा कलां से 6, संगमविहार से 1, न्यू राणा हाउस से 1, एटूजेड़ से 7, कूकड़ा से 9, आवास-विकास से 3, बारवाला से 1, देवपुरा से 1, बिलासपुर से 1, बामनहेड़ी से 1, लछेरा से 1, इंदिरापुरम से 1, मखयाली से 2, तिगरी से 2, शांति नगर से 1, असमासपुर से 1, चांदपुर से 1, शेरनगर से 1, बघरा से 31, बुढ़ाना से 1, चरथावल से 3, जानसठ से 6, खतौली से 11, मोरना से 36, पुरकाजी से 9, शाहपुर से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है।