मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक विपरीत दिशा से आ रही ईको वैन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत से पूरा गांव गम में डूबा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भैसाना निवासी नरेश शर्मा (52) अपनी पत्नी लोकेश (50) के साथ बाइक पर सवार अपनी बहन की ससुराल शामली से लौट रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर मेपल्स स्कूल के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय नरेश शर्मा की बाइक सामने से आ रही ईको वैन से टकरा गई। हादसे में दंपती सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वैन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने पति-पत्नी को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे। घटना से गांव में गम का माहौल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई विनेश ने अज्ञात वैन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वैन को कब्जे में ले लिया गया है।

शामली से अपने घर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती की वैन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद से भैसाना गांव शोक में डूबा है। मृतकों के घर पर गम जताने वालों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भैसाना निवासी नरेश शर्मा (52) बजाज चीनी मिल भैसाना में फिटर के पद पर कई वर्ष से तैनात था। सोमवार को नरेश शर्मा अपनी पत्नी के साथ शामली में अपनी बहन के घर गए थे। लेकिन घर लौटने समय हादसा हो गया। मृतक नरेश शर्मा के परिवार में एक बेटा अजय (25) और एक बेटी (23) है। मृतक के भाई विनेश ने बताया कि उनके भतीजे व भतीजी की अभी तक शादी नहीं हुई है। दोनों भाई-बहन नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं।