
खतौली (मुजफ्फरनगर)। बाजार से बुआ के साथ लौट रही पांच वर्षीय बालिका का एक युवक ने अपहरण की कोशिश की। बुआ साहस दिखाते हुए युवक से भिड़ गई और बालिका को बचा लिया। भीड़ बढ़ती देख युवक भाग गया। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर दी हैं।
कस्बा निवासी डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका कार्यालय डाकघर वाली गली में हैं। बृहस्पतिवार की शाम उनकी पत्नी रितु गुप्ता राजाराम कॉलोनी बड़ा बाजार से अपनी भतीजी परी (8) एवं हिरल (5) के साथ पैदल ही उनके कार्यालय आ रही थी। रास्ते में एक युवक हिरल को उठाकर भागने लगा। उनकी पत्नी ने युवक को पकड़ने की कोशिश की। युवक ने मारपीट शुरू कर दी। उनकी पत्नी भी शोर मचाते हुए युवक से भिड़ गई। हंगामा होता देख आसपास के लोग आए तो युवक बच्ची को छोड़कर भाग गया।
डॉ. गुप्ता के अनुसार युवक के हमले में उनकी पत्नी को चोट आई हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना हैं कि क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
धमाकेदार ख़बरें
