बागपत जनपद में ठाकुरद्वारा मोहल्ले में जमीन धंसने लगी, जिससे करीब 25 मकानों में दरारें आ गई हैं। वहां कई मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं, जिससे लोगों ने दहशत में पलायन भी शुरू कर दिया है। गैस पाइप लाइन दबाने के बाद पेयजल लाइनों के लीक होने से पानी के रिसाव को जमीन धंसने का कारण माना जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी अब गलियों को उखाड़कर जांच में जुटे हैं, जिससे जमीन धंसने का सही कारण पता लग सके।

ठाकुरद्वारा मोहल्ले में चेयरमैन पवन गुप्ता वाली गली और उसके पास ही दूसरी गली में कुछ समय पहले मकानों में दरार आने पर लोगों ने उनको ठीक करा लिया था। अब वहां जमीन धंसनी शुरू हो गई और मकानों में काफी बड़ी दरार हो गई।

पूर्व चेयरमैन पवन गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता, पूर्व चेयरमैन के भाई राजीव गुप्ता, नरेश, नरेश शर्मा प्रिंसिपल, पवन कश्यप, प्रदीप कश्यप, जय किशन कश्यप, पवन गुप्ता, चरणजीत खट्टर, विवेक शर्मा, सतप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा समेत करीब 25 लोगों के मकानों का फर्श धंसने के साथ ही दरार आई हैं। जिससे लोग अपना सामान बांधकर अन्य जगह मकान किराए पर लेकर रहने जाने लगे हैं। वहीं आसपास के जिन मकानों में अभी दरार नहीं आई है, उनकी भी चिंता बढ़ गई है और उनमें भी दहशत हो गई है।