मुजफ्फरनगर। क्राइम ब्रांच ने आर्य समाज रोड पर एक दुकान में छापेमारी करते हुए बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपी बाइक मिस्त्री से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। आरोपी चोरी की बाइकों के पार्ट्स खरीदाता था। आरोपी मिस्त्री के अन्य साथियों की क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने सोनू उर्फ अमजद निवासी खालापार को हिरासत में लिया। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उसकी दुकान में चोरी हुई बाइकों के पाटर्स रखे हुए है। क्राइम ब्रांच आरेपी बाइक मिस्त्री सोनू उर्फ अमजद को अपने साथ लेकर उसकी दुकान पर पहुंची। दुकान से क्राइम ब्रांच ने दस इंजन व अन्य पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपी उसकी दुकान पर ठीक होने के लिए आने वाली बाइकों में चोरी के पार्ट्स लगाता था। क्राइम ब्रांच उससे अपने साथ लाकर पूछताछ कर रही है। सभी बरामद पार्ट्स को जब्त कर लिया गया। बरामद हुए इंजनों के नम्बर के जरिये बाइकों के संबंध में जानकारी की जा रही है। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही कि वह चोरी के पाटर्स किससे खरीदाता था। सम्भवतः उसके गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। क्राइम ब्रांच के दरोगा सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एसबीआई ने 42 करोड़ ग्राहकों को दी चेतावनी, कहा मिनटों में खाली हो जाएगा खाता अगर…पढ लें पूरी खबर https://t.co/ohiCQLRWqK #SBI #SBILife
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) November 18, 2020