मेरठ। थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा टावर से चोरी करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध तमन्चा, जिन्दा कारतूस और चोरी करने के उपकरण बरामद हुआ है। थाना लिसाडी गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज पुत्र नूर मौ0 निवासी शौकीन गार्डन पुराने आफिस के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ अपने साथी लाला के साथ मोटरसाईकिल से टावर का सामान चोरी करने के इरादे से नूर नगर पुलिया की तरफ जाने वाला है।

जिनके पास अवैध असलाह, चोरी की मोटरसाईकिल व टावर चोरी करने के उपकरण हैं। प्रभारी निरीक्षक लिसाडी गेट अपनी टीम के साथ नूर नगर की पुलिया पर पहुँचे तो नूरनगर पुलिया की तरफ से दो व्यक्ति काली रंग की मोटरसाईकल पर आते हुए दिखाई दिये। पुलिस वालों को देखकर मोटरसाईकिल की स्पीड तेज कर आगे की तरफ भागते चले गये। जब पुलिस वालों द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियों ने मदीना कालोनी फेस 2 की तरफ भागते हुए पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया।

जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे तथा जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त आजाद उर्फ एजाज दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर तत्काल चिकित्सालय भेजा गया।