छपार। पुलिस मुठभेड़ में फरार आरोपी को पुलिस ने तीन वर्ष बाद चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। शुक्रवार को दोपहर के समय रामपुर चौकी पुलिस करनाल हाइवे पर चेकिंग कर रही थी। एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया।
पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। थाने लाकर पूछताछ में उसने अपना नाम ककरौली थाने के गांव फिरोजाबाद निवासी नईम बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है ओर उस पर विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। 2022 में वह पुलिस मुठभेड़ में फरार हो गया था। संवाद