मुज़फ्फरनगर। किसानों को रेल रोको आंदोलन के चलते रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10:30 बजे से जनपद में ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। जिसके चलते अधिकांश यात्रियों ने रोडवेज बस अड्डे का रूख किया। यहा दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते रोडवेज बस अड्डे पर अव्यवस्था उत्पन हो गई। सोमवार को रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड के चलते लम्बी दूरी की बस नहीं मिली। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मेरठ के लिए बस मिली। वही सहारनपुर और हरिद्वारा जाने वाली बसों में भी यात्रियों की भारी भीड उमड़ पड़ी। यात्रियों को रोडवेज बस अडडे पर घंटे बस का इंतजार करना पड़ा। वही लगातार हो रही बारिश के चलत रोडवेज बस अड्डे पर जल भारव होने से यात्रियों को ओर दिक्कतों का समाना करना पड़ा। बारिश में भिगते हुए यात्रियों को बस का घंटों इंतजार करना पड़ा।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>