पुरकाजी थाना क्षेत्र के ग्राम मांडला हत्याकांड के खुलासे को लेकर मृतक के परिजनों को थाने पर बैठाने से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पुरकाजी थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। सीओ सदर द्वारा कोतवाल से खुलासा न होने पर रोष जताया गया।
पुरकाजी के ग्राम मंडला में हुआ हत्याकांड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है इसके खुलासे में लगी पुरकाजी पुलिस ने मृतक के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की। उन्हें थाने पर बैठा लिया इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में एससी समाज के महिला पुरुषों ने पुरकाजी थाने पहुंचे और कोतवाल से रोष जताया। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर परिजनों का उत्पीड़न कर रहे है। देर रात तक समाज के लोग थाने पर डटे है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह का कहना था कि पुलिस द्वारा हत्याकांड के खुलासे के लिए मृतक के पुत्रों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया लेकिन वह पुलिस को संतुष्ट नहीं कर पाए। मामले की जांच जनता से की जा रही है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>