बागपत : नमन देहरादून में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सहायक शाखा प्रबंधक हैं। पिता विक्रम ने अपनी बेटी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया और पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई। सोमवार को हरियाणा से बरात आएगी।
बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। महिला सशक्तीकरण की ऐसी ही मिसाल मूलरूप से मलकपुर व वर्तमान आजाद नगर कालोनी की रहने वाली बेटी नमन ने अपनी घुड़चढ़ी कराकर पेश की। बैंडबाजे के साथ बेटी की घुड़चढ़ी नगर में निकली तो लोग देखते रह गए। युवती ने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किया।
सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रम की बेटी नमन देहरादून में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सहायक शाखा प्रबंधक हैं। पिता विक्रम ने अपनी बेटी नमन को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया और पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई। शनिवार शाम साढ़े छह बजे नमन घर से बैंडबाजों के साथ बाहर निकलीं और भाई पीयूष, पिता विक्रम, मां राकेश, बहन मृदुल समेत अन्य रिश्तेदारों ने नमन को घोड़ी पर बैठाया। घुड़चढ़ी घर से चलकर नगर के मुख्य रास्तों से होकर वापस घर पर समाप्त हुई। रास्ते में नमन अपने परिजनों, रिश्तेदारों व सहेलियों के साथ जमकर नाचीं।
नमन का कहना है कि वह संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं होती हैं। अन्य लोग भी इस तरह बेटियों की भावनाओं की कद्र करें। नमन की घुड़चढ़ी में चचेरा भाई राजकुमार, वरुण सिंह, बुआ राजबीरी देवी, मामा रत्नलाल, शेर सिंह आदि शामिल रहे। आगामी 2 दिसंबर को नमन का दूल्हा हर्ष बल्लभगढ़ हरियाणा से बरात लेकर आएगा।