मुज़फ्फरनगर। रविवार को दिन निकलते ही अलग-अलग जगह दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह युवक का शव सफेदा रोड पर रेलवे लाइन के पास मिला। जबकि, दूसरे का गंगनहर में पड़ा मिला है। रेलवे लाइन पर मिले युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है । जबकि, गंगनहर में मिले युवक की पहचान हो गई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सफेदा रोड पर रविवार की सुबह कुछ लोग खेत में जा रहे थे, इसी दौरान फाटक से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। काफी देर तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सकी। पुलिस का मानना है कि मृतक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर गंग नहर पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पहचान कराई, तो मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के पचेड़ा रोड निवासी रवि के रूप में हुई है ।पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रवि के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।