मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित पचेंडा में कोल्हू पर काम कर रहे थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम लोहारी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कोल्हू में ही फांसी पर झूलता मिलने से हडकम्प मच गया। इस सम्बन्ध में जब मृतक के परिवारजनों को सूचना दी गई तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है।