मुजफ्फरनगर। गंग नहर में शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने निरगाजनी झाल मे शव बहने कि सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल मे अज्ञात किशोर का शव देख वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया । गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला मौके पर ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने के लिए जमा हो गई।
पुलिस ने पहचान कराने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन पहचान नहीं हो पाई । शव कई दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सीकरी चौकी प्रभारी विजय पाल ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है एक हाथ पर नैपाली भाषा में डीके लिखा हुआ है