मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वसुधंरा कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे युवक का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मीरांपुर थाना क्षेत्र के गांव भुम्मा निवासी समीर बढई का काम करता था। वह नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में कई दिनों से काम कर रहा था। बुधवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो काम करने वाले अन्य एक मजदूर ने कमरे में झांक देखा तो उसका शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर आयी पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी थी। थाना प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।