
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में सीआरपीएफ जवान की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया। जवान पांच दिन से लापता चल रहा था। बताया गया कि जवान सिद्धार्थ एक माह की छुट्टी पर घर आया था। मंगलवार को उसका शव नदी में तैरता मिला।
मृतक की जेब में मिले आईकार्ड से उसकी पहचान हो सकी। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सूचना पर एएसपी ओपी सिंह के पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे यमुना नदी में एक युवक का शव मिलने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को यमुना से बाहर निकाला।
मृतक के पास से मिले आई कार्ड से मृतक की पहचान सिद्धार्थ चौधरी निवासी गांव बनत थाना आदर्श मंडी के रूप में हुई। मृतक सीआरपीएफ का जवान था। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना में थाना आदर्श मंडी से संपर्क किया तो पता चला एक दिन पहले मृतक के भाई मोहित ने थाने पर गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृतक जवान आंध्र प्रदेश में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था तथा छुट्टियों में घर पर आया हुआ था। मृतक जवान नवंबर को घर से शामली सामान खरीदने आया था जिससे बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं सूचना पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची तथा जांच की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
धमाकेदार ख़बरें
