भोपा (मुजफ्फरनगर)। क्षेत्र के योगेंद्र नगर से दो दिन पहले संदिग्ध हालात में गायब हुए छात्र गुरमीत का शव खुशीपुरा मार्ग के निकट घने जंगल के बीच पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि फोन कॉल के बाद गुरमीत घर से निकला था।
भोपा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीकरी के मजरे गांव योगेंद्र नगर निवासी कामबीर का पुत्र गुरमीत (17) कक्षा 11 का छात्र था। शनिवार दोपहर अचानक लापता हो गया था। तलाश के दौरान गुरमीत की साइकिल गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिली थी। गुरमीत के पिता कामबीर ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए थे।
परिजन ग्रामीणों के साथ आसपास के जंगल में छात्र की तलाश में जुटे हुए थे, सोमवार को जैसे ही लोग योगेंद्र नगर खुशीपुरा मार्ग पर गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर घने जंगल में पहुंचे तो गुरमीत का शव एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर भोपा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ भोपा रामाशीष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे।
भोपा। योगेंद्र नगर निवासी मृतक छात्र गुरमीत एनसीसी में बेहतरीन कैडेट होने के साथ ही दौड़ में कई मेडल जीत चुका था। मां ने बेटे को अपने कान की बाली बेचकर जूते दिलवाए थे। वह मैराथन की तैयारी में लगा हुआ था।
छात्र गुरमीत को दौड़ने का शौक था। पिता कामबीर, माता संगीता, दादी नगीना, बहन सोजना, मोहिना, छोटा भाई गोपी, पंचवीर, सम्राट गन्ना कोल्हू में मजदूरी कर उसका सहयोग करने लगे। मां ने बेटे को दौड़ने के लिए अपनी कान की बाली बेचकर जूते दिलवाए थे। इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी के प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी का कहना है कि गुरमीत कॉलेज की शान था, जिसने कई बार स्कूल का नाम रोशन किया है।