
मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका पंखे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भोपा निवासी 24 वर्षीय मोहित का शव कमरे में फांसी पर झूलता हुआ मिला। कुछ लोगों ने उसका शव देखने के बाद मामले की सूचना दी। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गई। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। वह नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्य करता था।
धमाकेदार ख़बरें
