बागपत। बुधवार दोपहर को सूजरा हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव के शनाख्त का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर उसकी फोटो आसपास थानों की पुलिस को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि दिल्ली से पुलिस कस्टडी से कुछ समय पहले युवक भागा था और मृतक युवक की तरह ही लग रहा है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसके फोटो भेज दिए गए है। दिल्ली पुलिस के आने पर जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।