मुजफ्फरनगर। गांव नंगला बुजुर्ग से तीन दिन से लापता चल रहे युवक का शव जौली गंग नहर झाल पर मिला है। परिजनों ने शव को गंगनहर से बाहर निकलवाया तथा कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया तथा शव को गांव में ले गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी मुजम्मिल (20) बीते 27 सितम्बर की दोपहर घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई पता न चल सका। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में मुजम्मिल गंगनहर पटरी की ओर जाता दिखाई पड़ा था। तलाश करने पर गंग नहर पटरी पर उसकी चप्पल मिली थी। जिसके बाद परिजन ग्रामीण संग मिल कर गंगनहर में तलाश रहे थे। शनिवार सुबह जौली गंगनहर झाल पर एक शव अटका देखा। सूचना पर मुजम्मिल के चाचा इंतजार व शाहिद ग्रामीणों संग गंग नहर पर पहुंच गए तथा शव की शिनाख्त की।
पुलिस ने शव को गंग नहर से बाहर निकलवाया। जिसके बाद परिजनों ने कोई कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया तथा शव को गांव में ले गए। घटना से पिता इस्तकार, मां अफरोज, बहन शगुफ्ता, हिना, नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर अपराध लोकेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार मुजम्मिल बीते दो सप्ताह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।