गाजियाबाद। नोएडा एसटीएफ ने दरोगा के बेटे की अपहरण के बाद हत्या की वारदात में 4 साल से फरार चल रहे दिल्ली के अपराधी रहीम को बुधवार को मेरठ से धर दबोचा। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
नोएडा एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया, 21 सितंबर 2018 में मेरठ में ब्रहम्पुरी थाना क्षेत्र के गौरीपुरा निवासी दरोगा के बेटे मनोज कुमार की हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश गंगनहर में मिली थी। इस मामले में इमरान, फिरोज व सलीम की गिरफ्तारी हो गई थी। जबकि रहीम फरार था। इसी मामले में उस पर 50 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया था।
एएसपी ने बताया कि एसटीएफ ने रहीम को बुधवार को मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। रहीम दिल्ली में गांधीनगर थाना क्षेत्र के स्लम एरिया का रहने वाला है। पूछताछ में रहीम ने बताया कि वह 18-19 साल की उम्र से ही सट्टा खेलता रहा है। 6 जून 2009 को उसने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में अनीस नामक व्यक्ति की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी। इस केस में वह 4 साल तक जेल में बंद रहा।
2018 में दिल्ली के सीलमपुर इलाके में अवैध हथियार संग पकड़ा गया और फिर चार महीने जेल चला गया। जेल से छूटकर वह दिल्ली आ गया और सट्टा खेलने लगा। इसी दौरान उसने ब्रहम्पुरी में हत्या की थी। एसटीएफ ने आरोपी रहीम को ब्रहम्पुरी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।