प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के मौहल्ला बसंत विहार निवासी रवि (26) विद्युत निगम में संविदाकर्मी था। बृहस्पतिवार को वह बाइक पर किसी काम से चरथावल क्षेत्र में गया था। रात में लौटते समय जैसे ही वह गांव रुकनपुर के निकट पहुंचा, वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रवि घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उधर, रतनपुरी क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी मुकेश उर्फ मिंटू (32) सिकंदरपुर बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन था। वह बृहस्पतिवार शाम रामपुर कांटे के पास शटडाउन लेकर विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक कर रहा था।

इसी दौरान ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उस पर गिर गया, जिससे करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया। जब तक उसे बचाने के प्रयास किए जाते, मुकेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइन बंद कराकर शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेते हुए मोर्चरी भेज दिया है। मुजफ्फरनगर में शराब के ठेके के पास पडी मिली लाश, सनसनी फैली, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर