मुजफ्फरनगर । सर्राफा एसोसिएशन ने शहर में रविवार के बजाय पूर्व की भांति मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के आदेश जारी करने की मांग की है।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर मुजफ्फरनगर में वर्तमान में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार में रखने के आदेश हैं। शहर मुजफ्फरनगर में पूर्व में साप्ताहिक बन्दी का दिन मंगलवार नियत था। वर्तमान में साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार होने के कारण हमारे व्यापार पर काफी प्रभाव पड रहा है। बाजार पहले से ही कोविड के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। रविवार में सभी केन्द्रीय व सरकारी तथा गैर सरकारी आफिस, बैंक आदि बन्द रहते हैं। जिस दिन ग्राहकों को बाजार से सामान खरीदने हेतु समय मिल पाता है। दूसरी ओर व्यापार से सम्बन्धित सरकारी कार्य हेतु व्यापारी को अपना व्यापार बन्द कर जाना पडता है। रविवार बन्दी के कारण ग्राहक व दुकानदार के बीच सम्पर्क टूट रहा है इस कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। व्यापार संगठन के सभी व्यापारीगण ने सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कर यह अपील की है कि शहर मुजफ्फरनगर में पूर्व की भांति बन्दी का दिन रविवार के स्थान पर मंगलवार निश्चित करने के आदेश जारी करें। व्यापारी आपके आभारी रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में स्व॒राज वर्मा, सुनील तायल, राकेश वर्मा, सुधीर वर्मा, पवन वर्मा, श्रवण गोयल, देवेंद्र वर्मा, राजकुमार गोयल शंकर स्वरूप, देवी शरण वर्मा, श्याम बाबू वर्मा, अजय स्वरूप बंसल सुभाष चंद्र आदि शामिल थे।