शामली। शहर के मौहल्ला मनिहारान में दो युवकों द्वारा एक धार्मिक स्थल में घुसकर अशोभनीय हरकत व तोड़फोड़के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

शहर के मौहल्ला मनिहारान में दो शराबी युवकों द्वारा एक युवक से अकारण मारपीट की गई। युवक ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए मारपीट की तो हंगामा खडा हो गया। शराबी युवक अपने कई दोस्तों के साथ वापस पहुंचे और मारपीट करने वाले युवक की तलाश करते हुए एक धार्मिक स्थल में घुस गए, जहां पर शराबी युवकों ने अशोभनीय हरकत की तो दूसरे पक्ष द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों शराबी युवक फरार हो गए थे। धार्मिक स्थल में की गई अशोभनीय हरकत को लेकर विशेष समुदाय के लोगों में रोष फैल गया, लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर शांत कर दिया गया। इसके बाद विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सामुहिक रूप से तहरीर देकर शराबी युवक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। कोतवाली पुलिस ने रात्रि में ही दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर कई युवकों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि अशोभनीय हरकत करने वाले युवकों की शिनाख्त की जा रही है। पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।