
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सपा नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने बताया कि समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर दिनांक 14,12,2020 को किसान आंदोलन के समर्थन में सपा के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों बैठक हुई शांतिपूर्ण धरना देने का निर्णय लिया गया है सपा किसानों के साथ है और उनके समर्थन में दिनांक 07ध्12ध्2020 से लगातार पूरे प्रदेश में किसान यात्राएं चल रही है बैठक की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया,कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी मुख्य अतिथि रहे।
सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि नीतियों से प्रदेश का किसान बेहाल और परेशान है सपा किसानों के इस आंदोलन में शत प्रतिशत उनके साथ खड़ी हुई है, दिनांक 14ध्12ध्2020 को जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर विशाल धरना प्रदर्शन जिला एवमं नगर समाजवादी पार्टी के द्वारा किया जाएगा।
धमाकेदार ख़बरें
