मुजफ्फरनगर। गांव बेलड़ा से लापता नाबालिग की बरामदगी की मांग को लेकर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एसएसपी कार्यालय पर लोगों ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई तो धरना दिया जाएगा।
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि गांव बेलड़ा निवासी प्रमोद प्रजापति की नाबालिग बेटी को कुछ लोग बहला-फुसलाकर ले गए। अभी तक भी बच्ची को बरामद नहीं किया गया। मांग की कि दो दिन के भीतर बच्ची सकुशल बरामद की जाएं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, नहीं तो भोपा थाने पर ही अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, बिट्टू प्रजापति, पुष्पेंद्र पाल, सुखपाल कश्यप, संगीता देवी, सचिन प्रजापति, अनिल प्रजापति, बृजपाल प्रजापति, जसवीर, उपेंद्र, संजय, इरफान, बृजपाल मास्टर आदि मौजूद रहे।