मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मेरठ रोड स्थित विकास भवन पर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष अजीत वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज विभाग के अधीनस्थ कार्यरत लगभग एक लाख ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ओर से समय-समय पर सरकार द्वारा निर्गत आदेशों का पालन किया गया है। कोरोना काल के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में भी सभी ने विशेष योगदान दिया। इसकी सराहना प्रधानमंत्री ने भी की, लेकिन 14 वर्ष की सेवा करने के बाद अब तक ग्रामीण सफाई कर्मचारी सेवा नियमावली व पदोन्नति से वंचित हैं। उन्होंने मांग की है कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए और उनकी पदोन्नति की व्यवस्था की जाए। लगभग 13 लाख अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल किया जाए।